MP E Uparjan एक बहुत ही बढ़िया ऑनलाइन पोर्टल है, इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य किसानो आत्मनिर्भर बनाना है इस वेबसाइट के माधयम से किसानो को सही दाम के जानकारी देना है. MP E Uparjan उदेश्य किसानो को सही पंजीकरना करवाने में आसानी होती है जो की सरकार को अपनी फसल बेचना छठे है , हम आपको आज इस लेख के माध्यम से http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पंजीकरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी देना है आप इस लेख में लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन की स्थिति जानने की प्रक्रिया, पावती पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया, तहसीलदार लॉगइन आदि भी प्राप्त होगी। तो यदि आप MP E Uparjan पोर्टल पर पंजीयन करने की प्रक्रिया जानना चाहिए।