LIC Kanyadan Policy Plan 2021
जीवन बीमा निगम कन्यादान पॉलिसी स्कीम 2021
LIC Kanyadan Policy 2021 का उद्देश्य
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी का अतिरिक्त विवरण
एल आई सी कन्यादान पॉलिसी एवं सुकन्या समृद्धि योजना में अंतर
एल आई सी कन्यादान LIC Kanyadan Policy पॉलिसी आयकर लाभ
LIC Kanyadan Policy किस उम्र तक मिलेगी?
एल आई सी कन्यादान पॉलिसी प्रीमियम की राशि
प्रीमियम का भुगतान कब करना होगा?
एल आई सी कन्यादान पॉलिसी के मुख्य तथ्य
Life Insurance corporation Kanyadan Policy 2021 की विशेषताएं
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 के लाभ
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी की पात्रता
LIC Kanyadan Policy Scheme 2021 के दस्तावेज़
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

LIC Kanyadan Policy Plan 2021
लीछ का जीवन लक्ष्य प्लान एक बहुत बढ़िया प्लान है यह प्लान सुरक्ष के साथ ही आपको सालाना आय दोनों की सुविधा प्रदान करता है
इस पालिसी में आपको प्रीमियम पेमेंट के लिए इस पॉलिसी में सालाना, अर्द्धवार्षिक, तिमाही और मासिक भुगतान की सुविधा मिलती है।
इस पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट पर ग्रेस पीरियड भी मिलता है।
LIC Kanyadan Policy 2021 का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बचत को बढ़ावा देना है और परिवार अन्य उदेश्य जैसे की कि बेटी की शादी के लिए बचत करना एजुकेशन प्लान करना है। ये सभी जरूरतों के देखते हुए LIC ने JEEVAN LAKSHYA policy को लांच किया है। लोगो ने इस पालिसी के लेने का मुख्य उद्देशय बेटी की शादी से जोड़ा है इसलिए इस पालिसी के कन्या दान पालिसी के नाम से भी जाना जानते है LIC jeevan lakshy के ज़रिये आप अपनी बेटी के भविष्य की सारी आवश्यकताओ को पूरा करने में सक्षम होंगे और आप अपनी बेटी के सभी सपनो को पूरा कर सकेंगे और अपनी बेटी की शादी में पैसो को लेकर परेशानियों से मुक्त हो सकेंगे |