जानिये LIC का सबसे ज्यादा RETURN देने वाला प्लान बचाये केवल 25 रूपए और पाए 6 लाख
आज हम बात करने जा रहे है LIC की सबसे जायदा बिकने वाली पालिसी LIC JEEVAN LABH. यहाँ पालिसी आपको रिस्क कवर के साथ सेविंग और अच्छे RETURN भी देती है. इस प्लान में आपको कई बेनेफिट्स मिलते हैं। जैसे की LIC का एक्सिडेंटल डेथ और डिसएबिलिटी बेनेफिट राइडर का फायदा और LIC के नए टर्म इंश्योरेंस राइडर का लाभ।”,
LIC के इस प्लान में आपको लिमिटेड प्रीमियम एंडाउमेंट प्लान्स के तहत Jeevan Labh Plan भी ऑफर करती है.LIC के JEEVAN लाभ POLICY में आपको लाइफ कवर के साथ आकर्षक रिटर्न्स भी मिलते हैं

jeevan labh पॉलिसी की खास बातें
jeevan labh पॉलिसी आपको मुनाफा और सुरक्षा दोनो ही ऑफर करती है.
यह पॉलिसी कोई भी जो की 8 से 59 साल की उम्र का हो ले सकता है
lic JEEVAN Labh policy क़ो 16 से 25 साल तक का टर्म लिया जा सकता है.
Jeevan labh पालिसी को कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
इस पालिसी को लेने के लिए अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.
3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.
dath benifit अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर
इस पालिसी में अगर पालिसी धारक की मृत्यु हो जाती है, पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान किया है, जीवन लाभ पालिसी में उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस (अगर कुछ है तो) का भुगतान किया जाता है. इसका मतलब यह है कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.
LIC JEEVAN LABH POLICY PREMIUM CALCULATOR
