Lic Jeevan Anand policy in Hindi

आज के हालत को देखते हुए इन्सुरेंस हर परिवार की जरुरत हो गए है आज हम आपको LIC की ऐसी पालिसी के बारे में बताने जा रहे है जो की लोगो में काफी लोकप्रिय है आप इस योजना में निवेश करके लाभ और रिस्क कवर दोनों प्राप्त कर सकते है. LIC एक सुरक्षित निवेश के लिए जाना जाता है. आप इस पालिसी में 300 रूपए से सुरु कर सकते है

आइये जानते है  LIC Jeevan Anand Policy बारे में 

LIC JEEVAN ANAND Policy आपको बचत और सुरक्षा दोनों प्रदान करती है, यह पालिसी आपको हर साल बोनस देती है. Lic JEEVAN anand की मुख्य विशेषता यह है की अगर आप इस पालिसी को लेते है तो आपको जीवन भर का कवर मिलता है. यह पालिसी maturity के बाद भी आपको सुरक्षा देती है.मतलब की रिस्क कवर पूरी जिंदगी मिलता रहता है. जबकि प्रीमियम आपको एक निश्चित समय तक चुकाना पड़ता हैLIC New jeevan Anand Policy को आप 15 से 35 साल के लिए ले सकते है. यह पालिसी टर्म इन्सुरेंस की तरह भी ले सकते है

आइये जानते है LIC JEEVAN ANAND Policy काम कैसे करती है

जब आप पालिसी खरीदते है तो आपको एक अमाउंट का चुनाव करना होता है. ये आप चुन सकते है की आपको कितने का इन्सुरेंस लेना है ये अमाउंट कुछ भी हो सकता है. चुने हुए अमाउंट पर आपको एक प्रीमियम देना होता है.चुने हुए प्रीमियम का भुगतान पालिसी धारक को पूरे पालिसी अवधि तक करना होता है। यदि पालिसी लेने वाला सरे प्रीमियम भरता है तो लास्ट में MATURITY मिलती है और यदि पालिसी धारक के साथ कुछ दुर्घटना हो जाती है तो अगर पालिसी धारक ने सारे प्रीमियम भरे हैं और पालिसी अवधि के अंत तक वह जीवित रहता है तो, एलआईसी द्वारा उसे मैच्युरिटी(परिपक्वता) लाभ का भुगतान किया जाता है। बीमित रकम + पूरे पालिसी अवधि तक जमा हुआ बोनस मिलता है

हम आपको एक उदाहरण की सहायता से समझने का प्रयास करते है ,

उदाहरण के लिए मन लीजिये की : अरुण ने LIC JEEVAN ANAND POLICY 35 साल की आयु में ख़रीदा है. उसने यह पालिसी 10LAKH लाख के बीमित रकम के साथ वो 20 साल के लिए वह इस योजना में निवेश किया है. यदि यह पालिसी लेने के बाद किसी भी वर्ष में आपको कोई दुर्घटना होती है तो आपको जितने अमाउंट का अपने बिमा लिए है + बोनस मिलेगा अरुण को मिलेगा। यदि वह पालिसी लेने के बाद सब कुछ ठीक रहता है तो लास्ट में maturity की राशि मिल जायगी

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *