LIC Dhan Sanchay Plan

LIC Dhan Sanchay Plan धन संचय प्लान एक नॉन लिंक्ड, भागीदारी वाली पालिसी है।. LIC यानि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की लोकप्रिय और सबसे भरोसेमंद भी मानी जाती है , LIC अपने ग्राहकों के लिए नई नई पालिसी लॉन्च करती रहती है। LIC के साथ बाज़ार जोखिम सबसे काम होता है। LIC ने अपने ग्राहकों के लिए हाल ही में धन संचय पॉलिसी पेश की है , धन संचय पॉलिसी पॉलिसी में बीमाकर्ता को गारंटीड रिटर्न का लाभी मिलता है। LIC Dhan Sanchay Plan पालिसी आपको बिमा के साथ साथ सेविंग भी प्रदान करती है। आज के इस लेख में हम समझेंगे की LIC Dhan Sanchay Plan को आप कैसे ले सकते है
LIC धन संचय प्लान क्या है?
LIC धन संचय कैलकुलेटर
LIC Dhan sanchay brochure
LIC Dhan sanchay plan pdf
LIC Dhan sanchay review
LIC Dhan sanchay plan premium chart
LIC Dhan sanchay plan example

LIC धन संचय प्लान क्या है? What is LIC Dhan Sanchay Plan 965

LIC Dhan Sanchay Plan
LIC धन संचय पालिसी एक नॉन लिंक्ड पालिसी है यह आपको बचत के साथ साथ जीवन बिमा की सुरक्षाः भी प्रदान करता है इस योजना की में आपको यदि पॉलिसी अवधि के दौरान यदि पालिसी धारक को व्यक्ति की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह मैच्योरिटी की तारीख से भुगतान अवधि के दौरान गारंटीड इंकम भी देती है और इसके साथ ही आपको टर्मिनल बेनिफिट भी देती है
LIC Dhan Sanchay Plan (865) पालिसी को आप 5 से 15 साल के लिए ले सकते हैं. इस प्लान में आप मंथली क्वार्टरली ,हॉफ इयरली और एनुअल प्रीमियम का विकल्‍प चुन सकते हैं। जिसमें पॉलिसी धारक करों को छोड़कर, राइडर प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम व मॉडल प्रीमियम के लिए प्रीमियम व लोडिंग प्रीमियम यदि हो तो चुन सकते हैं। वहीं अगर सिंगल प्रीमियम पॉलिसीधारक द्वारा चुनी है तो टैक्स, राइडर प्रीमियम, अतिरिक्त प्रीमियम अंडरराइटिंग, यदि कोई हो तो चुनना होगा। प्रीमियम की राशि 1000 के गुणाकों में जमा करनी होती है।

LIC Dhan sanchay review


एलआईसी धन संचय पॉलिसी 

LIC Policy  Name

LIC Dhan Sanchay Plan

लांच डेट

 14 जून 2022 (LIC) द्वारा

लाभार्थी

     देश के सभी नागरिक

उद्देश्य

पॉलिसी धारकों को गारंटीड बेनिफिट दिए जाएंगे

पॉलिसी की अवधि

5 से 15 साल के लिए ले सकते हैं

श्रेणी

केंद्र सरकारी योजनाएं

साल

   2022

अधिकारिक वेबसाइट

 LIC OF India

आइये समझते है एलआईसी की धन संचय पॉलिसी कैसे काम करती है?योजना से गारंटीकृत आय चुने गए लाभ विकल्प, पॉलिसी अवधि, प्रीमियम भुगतान अवधि, वार्षिक प्रीमियम राशि या एकल प्रीमियम राशि, और बीमित राशि पर निर्भर करती है। एलआईसी धन संचय के साथ, निम्नलिखित शर्तें लागू होती हैं
मानदंड शर्तें लाभ विकल्प विकल्प ए – स्तर आय लाभ विकल्प बी – आय में वृद्धि का लाभ विकल्प सी – सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट विकल्प डी – लेवल इनकम बेनिफिट के साथ सिंगल प्रीमियम एनहांस्ड कवर पॉलिसी अवधि विकल्प A और B – 10 वर्ष या 15 वर्ष विकल्प सी और डी – 5, 10 या 15 साल पॉलिसी अवधि के अनुसार प्रीमियम भुगतान अवधि 5, 10 या 15 वर्ष न्यूनतम प्रीमियम राशि विकल्प ए और बी – रु.30,000 विकल्प सी और डी – रु.2,00,000 न्यूनतम सम एश्योर्ड विकल्प ए और बी – 3,30,000 रुपये विकल्प सी – 2,50,000 रुपये विकल्प डी – 22,00,000 रुपये विकल्प ए और बी नियमित या सीमित प्रीमियम भुगतान शर्तों के अनुरूप हैं। यदि कोई एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना चाहता है तो विकल्प C या D को चुना जा सकता है।
LIC DHAN SANCHY POLICY

LIC Dhan Sanchay पालिसी के लाभ और विशेषताएं

LIC धन संचय पॉलिसी एक गैर लिंक्ड, बजट और व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है यह आपको सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ देती है। LIC Dhan Sanchay पालिसी को आप 5 से 15 साल की अवधि के लिए खरीद सकते हैं पालिसी में आपको एक निश्चित इनकम बेनिफिट्स तो मिलता ही है साथ ही इनकम में बढ़ोतरी होने के साथ इनकम बेनिफिट में भी बढ़ोतरी होती है। पॉलिसी प्लान के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में आर्थिक सहायता परिवार को उपलब्ध कराती है। इस पॉलिसी में ग्राहकों को सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान का फायदा भी मिलता है। आप इस प्लान के माध्यम से लोन की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं। एक्स्ट्रा पेमेंट करके आप इसके राइट्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *