
LIC यानि लाइफ इन्सुरेंस ऑफ़ इंडिया यह भारत की सबसे बड़ी और पुरानी इन्सुरेंस कंपनी में से एक है. जो इन्सुरेंस के बारे में थोड़ा बहुत भी जनता होगा हो LIC के बारे में जरूर जनता होगा LIC पिछले 65 YEARS से अपने सेवाएं दे रहा है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको LIC Agent बनने की प्रकिर्या के बारे में जानकारी देने जा रहे है। LIC को Agent बनाने का मुख्या कारण ग्राहकों को अच्छी सेवाएं देना है और सभी लोगो तक पहुंचने के लिए एलआईसी एजेंट की भर्ती करता है
यदि आप LIC agent बनने के बारे में सोच रहे है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना चहिये LIC agent बनने का प्रोसेस काफी आसान है आज हर परिवारों में LIC की कोई ना कोई पॉलिसी ज़रूर होती है क्योंकि लोग आज भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद कंपनी है समय के साथ लोगो का भरोसा बढ़ता ही जा रहा है और LIC AGENT KI आवश्यकता भी बढ़ती जा रही है
LIC ME Agent Kaise BANTE HAI
• LIC Agent Eligibility
• LIC Agent Banne Ke Liye Document
• LIC Agent Kaise Bane Online Apply
• LIC Agents बनने के फायदे
• LIC Agent बनने के लिए क्या गुण होना चाहिए?
• LIC Agent Ki Salary ( एलआईसी एजेंट कमीशन)
• Conclusion
LIC ME Agent Kaise BANTE HAI
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के बारे में तो आप सभी को जानकारी होगी ही आप LIC में AGENT के रुप पार्ट टाइम या फुल टाइम जॉब कर सकते है. LIC Agent बनने का प्रोसेस काफी आसान है
• LIC Agent का बनने के लिए आप अपने नज़दीकी LIC ऑफिस में जाएँ और वहाँ जाकर विकास अधिकारी से मिलकर LIC Agent बनने की बात करें।
• अब LIC अधिकारी को अपना फॉर्म जमा कर दें, कुछ दिन के अंदर आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
• और फिर आपको शाखा प्रबंधक के पास भेजा जाएगा, अगर आप उसे एक एजेंट बनने योग्य लगते हैं, यानि जब आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं, तो आपको एजेंट बनने की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी और इसके बाद आपको प्रशिक्षण के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रशिक्षण केंद्र पर भेज देंगे।
• LIC Agent बनने के लिए आपको किसी भी प्रशिक्षण केंद्र पर आपको 10-15 दिन जीवन बीमा व्यवसाय ट्रेनिंग लेना आवश्य्क है ।जब यह ट्रेनिंग अच्छे से समाप्त हो जाती है तो आपको IRDA द्वारा LIC Agent Exam का आयोजन किया जाता है।
• यदि आप इस परीक्षा में minimumमार्क्स से पास हो जाते है तो आपको एक एजेंट के रूप में नियुक्त कर लिया जाता है और आप विकास अधिकारी के अधीन LIC की टीम का हिस्सा बन जाते है।