Lic agent Kaise bane

क्या आप LIC AGENT बनना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए है आज की पोस्ट में हम जानेगे की आप आप LIC एजेंट कैसे बन सकते है. इसकी पूरी प्रकिया क्या है LIC एजेंट की योग्यता, कमीशन, आवेदन कैसे करे अदि के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते है.
जैसा की आप सभी जानते है की एलआईसी यानी (भारतीय जीवन बीमा निगम) बीमा कम्पनी बीमा क्षेत्र की बहुत बड़ी कंपनी हैं जो भारत में IRDAI रेगुलेटर के अंतर्गत बीमा उत्पाद भारतीय बाज़ार में बेचती है | यदि आप बीमा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप LIC एजेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है |LIC में आप पार्ट टाइम अथवा फुल टाइम के लिए जुड़ सकते है LIC में समय की बाध्यता नहीं है. LIC एजेंट का मुख्य काम LIC कंपनी और ग्राहक के बीच मध्यस्थता करना होता है. यह प्रोफेशन आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही बेहतरीन रास्ता है आइये जानते है की आप एलआईसी एजेंट कैसे बन सकते है,भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC एक ऐसी संस्था है जिससे लोग जुड़कर आप अपने जीवन के साथ-साथ दूसरे लोगों के भी जीवन को सुरक्षित कर रहें है | यह संस्था पिछले 63 वर्षो से काम कर रही है |
एल आई सी का एजेंट बनने के लिए आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी शाखा में जाकर अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी से सम्पर्क करें |
विकास अधिकारी आपको एक आवेदन फॉर्म देगा
फॉर्म जमा कर दें और फिर उनके द्वारा बुलाये जाने तक अपने साक्षात्कार का इंतजार करें |
इसके बाद जो आवेदनकर्ता साक्षात्कार में सफलता प्राप्त कर लेते है, तो उन्हें प्रशिक्षण के लिए चुन लिया जाता है |
प्रशिक्षण की प्रक्रिया संपन्न हो जाने के बाद आवेदनकर्ता को एक परीक्षा पास करनी रहती है, जिसमें सफलता प्राप्त कर लेने के बाद आवेदनकर्ता को अभिकर्ता का License सौंप दिया जाता है, इसके बाद आप अपने क्षेत्र के विकास अधिकारी के अधीन होकर कार्य करने लगते है |
एलआईसी (LIC) एजेंट के लिए योग्यता
LIC Agent बननें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या बारहवीं पास होना आवश्यक हैं |
आयु सीमा
इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये |
एजेंट बननें के लिए आवश्यक दस्तावेज पासपोर्ट साइज़ की 6 फोटो | दसवीं और बारहवीं कक्षा की मार्कसीट |
निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड |पैन कार्ड |आप बात करते है LIC एजेंट के कमिशन की एजेंट कमीशन की.आप को बता दे की सभी एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर कार्यरत रहते है, अर्थात इनकी आय इन्हे कार्य करने के मुताबिक़ ही प्राप्त होती है, बीमा एजेंट द्वारा एक पालिसी करानें पर उसे प्रीमियम से 35% कमीशन मिलता है, एजेंट को यह कमीशन प्रत्येक पालिसी पर प्राप्त होता है |
एलआईसी (LIC) एजेंट बननें के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है.इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी एलआईसी की वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करे |
इसके बाद एलआईसी से आपको काल अथवा ई-मेल भेज दी जाती है, जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कराई जाती है |
आप ऑनलाइन प्रक्रिया से केवल शुरू की ही जानकारी प्राप्त सकते हैं यदि आपको इसके लिए, अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको कार्यालय से संपर्क करना होगा |
आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको LIC की तरफ से इंश्योरेंस की समझ के लिए जानकारी या ट्रेनिंग मुहैया करायी जाती है |
ट्रेनिंग पूरी करने के लिए आपको कम से कम 25 घंटो का ट्रेनिग सेशन पूरा करना होगा |
LIC एजेंट बननें के क्या लाभ
1.एलआईसी एजेंट को अनेकों लाभ उपलब्ध कराये जाते है | जैसे ब्याज मुक्त एडवांस राशि के रूप में त्यौहार,दोपहिया,चारपहिया वाहन,आवास ऋण छूट के साथ दिया जाता है |
2.एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है और इसके साथ ही उसे कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड लेटर पेड आदि का लाभ दिया जाता है
3.एजेंट आयु में छूट के साथ एलआईसी कर्मचारी भी नियुक्त किये जाने की संभावना रहती है, तथा उन्हें साक्षात्कार में प्राथमिकता मिलती है |
4.LIC एजेंट हमेशा आजीवन आय प्राप्त कर सकते हैं तथा उन्हें पेंशन भी दी जाती है
5.अधिक बिक्री होने पर विभिन्न क्लबों के सदस्य चुने जा सकते है |
Related Posts

How to Become LIC Agent easy steps

What Lic agent exam
