Lic Aadhar Stambh Policy

LIC अपने ग्राहकों के लिए नए नए प्लान लाती रहती है, LIC हमेशा ही आम आदमी के लिए निवेश का विश्वशनीय माध्यम रहा है। आज हम आपको जानकारी देने जा रही है, एक ऐसे प्लान जो विशेष रूप से पुरुषों के लिए लांच किया गया। जी हां हम बात करने जा रहे है। आधार स्तम्भ एलआईसी पॉलिसी के बारे में. आज हम आपको LIC Aadhar Stambh Policy Details In Hindi को विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।

इस post में हम जानकारी देंगे
1. एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी क्या है? | Aadhar Stambh LIC Policy Details In Hindi
2. एलआईसी आधार स्तंभ के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया | Aadhar Stambh Lic Policy Eligibility Criteria
3 एलआईसी आधार स्तंभ प्लान के लाभ | LIC Aadhar Stambh Benefits
•4 एलआईसी आधार स्तम्भ प्रीमियम चार्ट | LIC Aadhaar Stambh Premium Chart

एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी क्या है? ( Aadhar Stambh LIC Policy)

LIC AADHAAR stambPolicy
Aadhar Stambh LIC Policy is Non-Linked और Non-Participating पालिसी प्लान है। यह एक ऐसा प्लान है जो खासतौर पर पुरुषों के लिए बनाया गया है इस पालिसी में सभी इंडियन जिनके पास आधार कार्ड वे इस योजना में शामिल हो सकते है. Aadhar Stambh LIC Policy लेने के लिए आपको किसी भी तरह के चिकित्सा परीक्षण या मानक स्वस्थ जीवन की आवश्यकता नहीं होगी। Aadhar Stambh LIC Policy की खास बात यह है की पॉलिसी धारक को पॉलिसी Mature होने के बाद वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर भी उनके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह एक प्रीमियम भुगतान योजना के साथ-साथ एक एंडोमेंट इंश्योरेंस लाभ योजना भी है।

एलआईसी आधार स्तंभ पालिसी लेने पात्रता मानदंड | Aadhar Stambh Lic Policy Eligibility Criteria

Aadhar Stambh Lic Policy लेने के पात्रता मानदंड काफी आसान है
यदि कोई भी पुरुष एलआईसी आधार स्तंभ योजना में शामिल होना चाहता है तो उन्हें कुछ योग्यताओं पर खरा उतरना होगा जो किस प्रकार हैं -:
• व्यक्ति की उम्र कम से कम 8 वर्ष और अधिक से अधिक 55 वर्ष होनी चाहिए।
• इस योजना के अंतर्गत Minimum Term 10 वर्ष से 20 वर्ष रखा गया है।
• इसके साथ ही इस प्लान को लेने के लिए Minimum Sum Assured और ₹2 लाख और Maximum Sum Assured ₹5 लाख होना चाहिए। nnnnn

LIC Aadhar Stambh Benefits | एलआईसी आधार स्तंभ प्लान के लाभ

LIC Aadhar Stambh Benefits जिसके अंतर्गत पॉलिसी धारकों कई तरह के लाभ दिए जाते हैं जो कि इस प्रकार हैं।
LIC Aadhar Stambh पॉलिसी धारक को Maturity Benefit दिया जाता है।
LIC Aadhar Stambh में पॉलिसी धारक को Death Benefit भी दिया जाता है। और यदि पॉलिसी धारक ने अपने मृत्यु तक के सारे प्रीमियम जमा कर दिए हैं, तो उसे डेथ सम एश्योर्ड के साथ-साथ सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडी भी दिया जाता है।
इस प्लान के अंतर्गत प्रीमियम भुगतान करने के लिए पॉलिसी धारक को वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक मोड दिया जाता है।
जिसके अंतर्गत Grace Period भी होता है। और यदि ग्रेस पीरियड के दौरान कोई भी पॉलिसी धारक अपनी बीमा पॉलिसी क्लेम करता है तो उसे उसका भुगतान कर दिया जाता है।
एलआईसी के आधार स्तंभ योजना में पॉलिसी धारक को Add On Riders का भी लाभ मिलता है जिससे कि कोई भी पॉलिसी धारक अतिरिक्त प्रीमियम भरकर इसका लाभ उठा सकता है।
इसके अलावा पॉलिसी धारक को एलआईसी से लोन की सुविधा भी दी जाती है।
यदि धारक ने लगातार 3 वर्षों तक पूरे प्रीमियम का भुगतान किया है तो वह लोन लेने के लिए Eligible है। एलआईसी आधार स्तंभ पॉलिसी के अंतर्गत पॉलिसी धारक को सेक्शन 80 C और सेक्शन 10 D के तहत टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।  
अगर आप LIC Aadhaar Stambh policy में 20 साल के लिए निवेश करते है तो आप मैच्योरिटी के समय 4 लाख रुपये तक पा सकते है। इसमें सालना प्रीमियम 11000 रूपए होगा , जो करीब 901 रुपये प्रति माह होता है। इसमें एश्योर्ड राशि 3 लाख रुपये बनेगी और कुल निवेश पर सालाना 4.5 फीसद के रिटर्न के हिसाब से 97,500 रुपये लॉयल्टी एडिशन बनेगा। प्रीमियम का भुगतान दैनिक, मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है।
LIC JEEVAN STAMB Policy

एलआईसी आधार स्तम्भ प्रीमियम चार्ट | LIC Aadhaar Stambh Premium Chart

LIC Aadhaar Stambh Premium Chart

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *