अगर आप LIC Aadhaar Stambh policy में 20 साल के लिए निवेश करते है तो आप मैच्योरिटी के समय 4 लाख रुपये तक पा सकते है। इसमें सालना प्रीमियम 11000 रूपए होगा , जो करीब 901 रुपये प्रति माह होता है। इसमें एश्योर्ड राशि 3 लाख रुपये बनेगी और कुल निवेश पर सालाना 4.5 फीसद के रिटर्न के हिसाब से 97,500 रुपये लॉयल्टी एडिशन बनेगा। प्रीमियम का भुगतान दैनिक, मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर किया जा सकता है।