B Pharma Kya Hai – बी फार्मा कैसे करें, योग्यता, प्रवेश परीक्षा, फीस
Table of Content
B.Pharma Kya Hai or What is B Pharma
B Forma Course Details in Hindi
B Pharma Course Minimum Qualification
B Pharma Kitne Saal Ka Hota Hai
B Pharma के लिए प्रवेश परीक्षा
B Pharmacy Course total Subjects
बी.फार्मा कोर्स फीस
B Pharm Course Kaise Kare
भारत के बेस्ट बी फार्मा कॉलेजेस
B.Pharma Ke Baad Kya Kare
B.Pharma Salary
Conclusion
FAQs
What is B Pharma

Bachelor of Pharmacy (B. Pharm) B Pharma का फुल फॉर्म Bachelor of Pharmacy (B. Pharm) बैचलर ऑफ फार्मेसी होता है। B Pharma Course मेडिकल में किया जाने वाला कोर्स है. बी pharma के लिए सभी कॉलेज 4 साल का अंडरग्रेजुएट डिग्री देते है, B Pharma में आपको दवा तैयार करने और मरीज को कौन से मेडिसिन कब देनी है इसकी जानकारी दी जाती है।
B Forma Course Eligibility
B Pharma कोर्स को करने के लिए सभी छात्रों ने अपनी 12वीं बोर्ड परीक्षा न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ PCB या PCM जैसे अनिवार्य विषयों के साथ पास होना अनिवार्य हैB Pharma के लिए प्रवेश परीक्षा मानदंड
यदि आप B Pharma करना चाहते है तो आपको 12th पास होना चाहिए वो भी फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी/मैथमेटिक्स कम से कम 50% अंकों के साथ B Pharma Admission के लिए आयु योग्यता 17 से 28 के बीच होती है यह कॉलेज के नियमो के अनुसार अलग अलग हो सकती हैB Pharma Test and Admission Process
B Pharma में admission के लिए आपको एग्जाम देना होता है और एड्मीशन merit के आधार पर होता है ऐसे भी कुछ कॉलेज है जो की 12th के बाद आपको डायरेक्ट ही इस कोर्स में एडमिशन दे देते हैं। लेकिन government कॉलेज में आपको डायरेक्ट एडमिशन नही मिल सकता है. Government colleges me आपको एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता हैB Pharmacy Course Details
B Pharma Full Form | Bachelor of Pharmacy |
B Pharm Duration | 4 Years |
B Pharmacy Admission Process | NEET, BITSAT, MHT CET etc |
B Pharmacy Eligibility | Students must be from science background and must have 50% in class 12. |
B Pharma Fees | INR 15,000 – 1,25,000 |
Top B Pharm Colleges in India | Institute of Chemical Technology, Bombay College of Pharmacy and Jamia Hamdard University etc |
Courses after B Pharmacy | M Pharmacy, D Pharmacy |
B Pharmacy Salary | INR 3 LPA to 5 LPA |