Atal pension yojana

What is Atal Pension Yojana
(अटल पेंशन योजना क्या है?)

योजना के अंतर्गत कुल खातों की संख्या
Atal Pension Yojana 2022 Important Highlights
Atal Pension Yojana में कितनी पेंशन मिलती है ?
Atal Pension Yojana के अंतर्गत tex benfits
Atal Pension Yojana के अंतर्गत डिफॉल की स्थिति में शुल्क
What is राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली | NPS Trust
how to apply Atal Pension
अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना किए जाने की स्थिति
अटल पेंशन योजना Hindi, APY योजना ऑनलाइन आवेदन, चार्ट 2022

Atal Pension Yojana की पूरी जानकारी in hindi

Atal Pension Scheme : Atal Pension Yojana की शुरुआत 2015 में केंद्र सरकार के द्वारा निजी क्षेत्रों में काम करने वाले के लिए शुरू की गयी है। इस योजना में आप निवेश करके मैच्योरिटी अवधि पूर्ण होने के बाद पेंशन सहायता राशि का लाभ प्राप्त कर सकते है। यह निजी क्षेत्र में काम करने वाले सभी नागरिकों के लिए बहुत फायदेमंद योजना है ,
Atal Pension Yojana भारत सरकार के द्वारा संचालित की गयी एक पेंशन योजना है इस पालिसी में निवेश करने पर निर्धारित की गयी राशि में व्यक्ति को पेंशन प्रदान की जाती है। यदि आपको को इस योजना का लाभ लेना है तो पोस्ट ऑफिस या किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता होना आवश्यक है।आज हम आपको आइये जानते है Atal Pension Yojana अटल पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी और आप किस तरह से इसका लाभ ले सकते है। इसकी जानकारी देने जा रहे है
Atal Pension Yojana जैसा की नाम से ही पता चलता है यह योजना भी अन्य योजनाओ की तरह फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा है. Atal Pension Yojana की मुख्य विशेषताए
1. 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति Atal Pension Yojana का लाभ प्राप्त कर सकते है।
2. Atal Pension Yojana निश्चित की गई राशि के रूप में व्यक्ति को 60 वर्ष की अवस्था के बाद पेंशन लेने का लाभ प्रदान करती है
3. Atal Pension Yojana में आप 1 हजार रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक पेंशन ले सकते है
4. Atal Pension Yojana एक सुरक्षित निवेश के रूप में जाना जाता है 5. इस योजना में आप को उम्र के अनुसार निवेश करने की अलग-अलग राशि तय की गयी है

Atal Pension Yojna ke form ko aap yaha se download kar sakte hai   ATAL Pension Yojna Form

Atal Pension Yojana Calculator

Atal Pension Yojana में यदि आप मंथली 210 रूपये यानी के प्रतिदिन आप 7 रूपए के निवेश पर 5000 की पेंशन ले सकते है Atal Pension की राशि सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। 210 रूपए का निवेश करने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस योजना में पेंशन लेने वाले की मृत्यु के बाद नॉमिनी को मिलने वाली राशि को उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जायेगा।

Atal Pension yojna se संबंधित सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न: क्या अटल पेंशन योजना में निवेश करने से टैक्स लाभ भी मिलता हैं?
उत्तर: इसका उत्त्तर है हां, पेंशन योजना आईटी अधिनियम, 1961 की धारा 80CCD के तहत टैक्स छूट लाभ प्रदान करती है।
प्रश्न: दूसरा सवाल क्या कोई भी स्व-नियोजित व्यक्ति अटल पेंशन योजना में निवेश के योग्य है
उत्तर: इसका उत्तेर भी हाँ है । भारत को कोई निवासी जिसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के भीतर हो , चाहे वे नौकरीपेशा हों या स्वरोजगार वाले हों, अटल पेंशन योजना के तहत पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं।
प्रश्न: क्या जिसके पास बैंक अकाउंट नहीं है। वह भी APY में निवेश कर सकता है
उत्तर: इसका उत्तर नो है । यदि आपको पेंशन पेंशन योजना के तहत पेंशन के लिए सदस्यता लेनी है तो आपके पास बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है।
प्रश्न: APY के तहत निवेश करने के लिए कौन सा फंड चुना जा सकता है
उत्तर: अटल पेंशन योजना में फंड PFRDA (पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रबंधित की जाती है और आप APY पेंशन योजना के तहत निवेश नहीं कर सकते हैं या नहीं चुन सकते हैं। यदि आप नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) चुनते हैं तो आपके निवेश को चुनने का यह लाभ उपलब्ध है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *