एलआईसी कन्यादान पॉलिसी 2021 | LIC कन्यादान पॉलिसी में रोज़ाना 121 रूपए की करें बचत और पाएं 27 लाख रूपए
जब आप पिता बनते हो तो उसके साथ ही आपको कुछ जिमेदारियो का भी अहसास होने लगता है . हर फादर को अपने बच्चे के लिए एक अच्छा फ्यूचर प्लान करना होता है ऐसे में हम आज आपको बताने जा रहे है i एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जो की lic का सबसे ज्यादा लिया जाने वाला प्लान है
भारतीय जीवन बीमा निगम की कन्यादान पॉलिसी स्कीम 2021
आप LIC कन्यादान पॉलिसी में इनवेस्ट कर सकते हैं। इस प्लान की खास बात ये है कि इस प्लान में 75 रुपए आप हर रोज़ बचत करेंगे तो आपको 25 साल में 11 लाख रूपए मिलेंगे। इस प्लान की खास बात ये है की 25 साल इन्सुरेंस है लेकिन आपको प्रीमियम केवल 22 साल तक ही भरना होगा ऐसे में ये आपके लिए बेहतरीन इन्वेस्टमेंट प्लान साबित हो सकता है और आप यहां इनवेस्ट करने के बारे में सोच सकते हैं
एल आई सी कन्यादान पॉलिसी आयकर लाभ
एल आई सी कन्यादान पॉलिसी में आप इनकम टैक्स अधिनियम 1961 के सेक्शन 80C में प्रीमियम पर छूट प्रदान की जाती है। यह छूट अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए तक की प्राप्त की जा सकती हैं। इसी के साथ सेक्शन 10(10D) के अंतर्गत मैच्योरिटी या मृत्यु क्लेम की राशि पर भी छूट प्रदान की जाती है।
आप को कितना प्रीमियम देना होगा ?
इस पालिसी को आप अपनी आय के हिसाब से प्रीमियम की राशि घटा या बढ़ा सकता है। ऐसा जरुरी नहीं आप प्रतिदिन 250 रूपए ही बचत करे यदि आप काम या अधिक जमा कर सकते है तो कर सकते है।
आइये जानते है कन्यादान पॉलिसी की खास बातें
ये प्लान आप 13 से लेकर 25 वर्ष के लिए आप अपनी सुविधा के अनुसार ले सकते हो
लेकिन आपको प्रीमियम ३वर्ष काम देना होगा। मतलब अगर आप पालिसी को 25 साल के लिए लेते है तो प्रीमियम 22 साल ही देना होगा
प्रीमियम आप मंथली क्वार्टरली या फिर इयरली ले सकते है
एल आई सी कन्यादान पालिसी में पालिसी धारक को मिलनेवाला मृत्यु लाभ वार्षिक इंस्टालमेंट में दिया जाता है, जिससे की पालिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार की वित्तीय जरूरतों को पूरा करता है।
कन्यादान पालिसी स्कीम 2021 को लेने के लिए दस्तावेज़
पॉलिसी की अवधि 13 से 25 साल
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
पते का सबूत
पासपोर्ट साइज फोटो
योजना के प्रस्ताव का विधिवत भरा हुआ और हस्ताक्षर किया हुआ फॉर्म
पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या केश
जन्म प्रमाण पत्र
इस पालिसी की और जानकारी ले लिए आप कॉल कर सकते है 9717470713
Recent Comments